*इंजन पर सवार होकर सैकड़ों लोग पहुंचे नवगछिया, ठंड के कारण हो सकती थी बड़ी हादसा, पुलिस प्रशासन मौन। हर खबर पर पैनी नजर।*

अंजनी कुमार कश्यप

भागलपुर/नवगछिया:- बिहार सरकार के द्वारा आयोजित पुलिस परीक्षा में शामिल हो ले सैकड़ों छात्र विभिन्न जगहों से कटरिया स्टेशन होते हुए जान जोखिम में डालकर ट्रेन के इंजन पर लटक कर नवगछिया स्टेशन पहुंचे हैं. आप देख सकते हैं कि इंजन पर किस तरह से आदमी लटक कर यात्रा कर रहे हैं. जबकि सरकार द्वारा ट्रेन पर चढ़ने के लिए टिकट लिया जाता है और कटिहार स्टेशन पर भयानक चेकिंग हमेशा रहती है.

बावजूद इसके ट्रेन के बोगी पर मधुमक्खियों की तरह लोगों को देखकर आरपीएफ के पुलिस जवान और जीआरपी के जवान भी कुछ नहीं कर पाए ना आदमी को उतार पाए और दुर्घटना का आमंत्रण देते रहे अगर एक भी यात्री का हाथ फिसलता या किसी तरह का बात होती तो सरकार के खिलाफ नारेबाजी और लोग जाम व प्रदर्शन करते लेकिन इस और कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे. इस ठंड में ट्रेन के इंजन से खुली हवा में यात्रा करना कितना कठिन है यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment