बीस हजार घूस लेते हुए महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी व ड्राइवर गुड्डू कुमार हुआ गिरफ्तार। चालक गुड्डू कुमार ने बोला मैंने रुपए नहीं मांगे थे, जबरदस्ती थानाध्यक्ष मैडम ने दिए। आईपीएन/वन्दना झा समस्तीपुर:- जिले के महिला थाने में विजिलेंस टीम की रेड, विजिलेंस टीम ने (20,000) बीस हजार रुपए घूस लेने पर महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी व उनके चालक गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया। वही विजिलेंस डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामला किसी केस से जुड़ा हुआ नहीं है। एक महिला ने थाने में आवेदन दिया था, लेकिन थानाध्यक्ष…
