बीस हजार घूस लेते हुए महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी व ड्राइवर गुड्डू कुमार हुआ गिरफ्तार। चालक गुड्डू कुमार ने बोला मैंने रुपए नहीं मांगे थे, जबरदस्ती थानाध्यक्ष मैडम ने दिए। आईपीएन/वन्दना झा समस्तीपुर:- जिले के महिला थाने में विजिलेंस टीम की रेड, विजिलेंस टीम ने (20,000) बीस हजार रुपए घूस लेने पर महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी व उनके चालक गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया। वही विजिलेंस डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामला किसी केस से जुड़ा हुआ नहीं है। एक महिला ने थाने में आवेदन दिया था, लेकिन थानाध्यक्ष…
Year: 2025
वर्कशॉप के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं ने फर्स्ट एड का एकदिवसीय प्रशिक्षण लिया। “हर खबर पर पैनी नजर” (IPN)इंडिया पब्लिक न्यूज।
वर्कशॉप के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं ने फर्स्ट एड का एकदिवसीय प्रशिक्षण लिया। द उम्मीद की अनूठी पहल, वन्दना देवी/आईपीएन समस्तीपुर:- जिले के पूर्ववर्ती राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और एनसीसी कैडेट्स के द्वारा संचालित सामाजिक संस्था द उम्मीद के 15 दिवसीय सोशल समर इंटर्नशिप के अंतिम दिन युवाओं और इंटर्न्स के लिए फर्स्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) पर विशेष वर्कशॉप का आयोजन फेथ हॉस्पिटल में किया गया। वही वर्कशॉप का नेतृत्व प्रसिद्ध चिकित्सक एवं द उम्मीद मेडिकल कोर के अध्यक्ष डॉ० सोमेंदु मुखर्जी ने किया। वहीं डॉ० मुखर्जी ने…
