वन्दना झा,
समस्तीपुर:- रेल मंडल में मान्यता प्राप्त यूनियन ई०सी०आर०के०यू० के साथ वर्ष 2021 की प्रथम स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक दिनांक 18/08/2021 को कोरोना वायरस जनित इस वैष्विक महामारी काल में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित मंथन सभागार में सम्पन्न हुई।
इस बैठक की अध्यक्षता मंडल में नव पदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल एवं सचिव के रूप में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह द्वारा संचालन किया गया। इस बैठक में पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन द्वारा उठाये गये नये तथा पुराने मदों को मिलाकर कुल 56 मदों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिसमें से 18 मदों का निपटारा होने के उपरांत इसे बन्द करने पर सहमति हुई तथा शेष मदों पर भी यूनियन के सुझाव पर रेल प्रसाशन द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु निर्णय लिये गये। इस बैठक में मंडल के कर्मचारियों से सबंधित मुद्दों के साथ-साथ रेलकर्मियों की सुरक्षा, सुविधा एवं उनके पदोन्नति से संबंधित मामलों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
इस बैठक में जे० के० सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक-।, जफर आजम अपर मंडल रेल प्रबंधक-।। एवं मंडल के सभी शाखाधिकारी के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के सहायक महामंत्री सह मंडल मंत्री के० के० मिश्रा, तथा यूनियन के विभिन्न शाखाओं से आए सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
वहीं मीटिंग का समापन बैठक के सचिव सह वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ।