*मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की बैठक। हर खबर पर पैनी नजर।*

राजेश कुमार

बेगूसराय:- खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद जगदेव पुस्तकालय भवन में रविवार को निजी विद्यालयों, कोचिंग संचालकों, पैक्स अध्यक्षों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, दुग्ध समिति के सदस्यों, सीएससी संचालकों, पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के साथ मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर बैठक बीडीओ अनुरंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. वहीं दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नुरूल्लाहपुर के छात्र छात्राओं द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित मानव श्रृंखला की तैयारी का पूर्वाभ्यास किया गया.

तथा सावित्री जीविका महिला ग्राम संस्थान दौलतपुर में जागरूकता बैठक की गयी.तथा नंदनी जीविका महिला ग्राम संस्थान फफौत द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस मौके पर बैठक में बोलते हुए बीडीओ ने जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन एवं मानव श्रृंखला पर विस्तार से चर्चा की.वहीं सीओ सुबोध कुमार ने उपस्थित लोगों को आगामी 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक छात्र छात्राएं, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों को भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

मौके पर प्रखंड साक्षरता सचिव राजाराम दास, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के निदेशक एस के सिंह, आवासीय गुरुकुल शिक्षण संस्थान मेघौल पेठिया के निदेशक मिथलेश चन्द्र झा, लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी के निदेशक टी सिद्धकी, बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर के शिक्षक मनोज कुमार, आरसी ज्ञान निकेतन मेघौल के प्राचार्य प्रभाकर, सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी रामनंदन महतो, डीबी पब्लिक स्कूल खोदावंदपुर के निदेशक जयशंकर कुमार शर्मा,

नुनुवती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पश्चिमी के प्राचार्य चंदन कुमार, जय भारत कॉन्वेंट स्कूल मिर्जापुर के निदेशक अरविंद कुमार, रोशन राइजिंग इटरनेशनल स्कूल सिरसी के निदेशक नैयर आलम उर्फ सोनू, ओमशंकर कुमार, ऋषभ कुमार राय, सुनील कुमार, सुमंत कुमार, राजा कुमार, वरिय प्रेरक रामप्रकाश राकेश, रामाशीष दास, पैक्स अध्यक्ष रामकुमार महतो, बाबू प्रसाद महतो, कृष्ण नारायण सिंह सहित अनेक शिक्षक व प्रतिनिधिगण मौजूद थे.
मेंहदी प्रतियोगिता व पूर्वाभ्यास कर जागरूक करते जीविका कर्मी दिखे।

Related posts

Leave a Comment