*रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी की प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:-  जिले में बिहारशरीफ से पधारे रोटेरियन डॉ० अजय कुमार ने रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी की गतिविधियों पर खास कर मोती व सीप की खेती और मशरुम उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी द्वारा मोती और सीप की खेती और मशरुम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम समाज के आर्थिक स्वाबलंबन की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस क्षेत्र में स्वरोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। वहीं रोटरी समस्तीपुर की यह पहल बेहद सराहनीय है।  कोरोना काल में रोटरी समस्तीपुर की प्रेसिडेंट डॉ० अमृता कुमारी के सक्रियता और प्रतिबद्धता की जम कर तारीफ करते हुए उन्हें बेमिसाल ऊर्जावान व अनुपम प्रेरणा श्रोत करार दिया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बेहद मुश्किल दौर में जब रोजमर्रा के कार्य सम्पादन में दिक्कत होती थी, ऐसे में घर लौटे मजदूरों को निराशा से बाहर निकाल कर लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए उन्हें प्रशिक्षित करना, कोरोना के खतरे एवं उससे बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक करना, मास्क, हैंडवाश व सेनेटाइजर वितरण, लॉक डाउन अवधि में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने जैसे कार्य कर रोटरी समस्तीपुर ने मिसाल कायम की है। बताते चलें कि प्रतिकूल मौसम के बीच दोपहर बाद डॉ० कुमार समस्तीपुर पहुंचे। जहां समस्तीपुर सिटी प्रेसिडेंट डॉ० अमृता ने रोटेरियन सुजीत खेमका, प्रणय कुमार, अमित वर्मा एवं प्रशिक्षक रोटेरियन दीपक कुमार की मौजूदगी में प्रतीक चिन्ह से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्मृति चिन्ह के रूप में स्वाउत्पदित मोती एवं आम का पौधा उपहार स्वरूप प्रदान किया।

Related posts

Leave a Comment