Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के चकरसलपुर ग्राम में पूर्व सरपंच प्रत्यासी वंशी महतो के आवासीय परिसर में रबी मौसम में किसान चौपाल कार्येक्रम का आयोजन पूर्व मुखिया सुनील महतो एवं उप मुखिया अमीना खातून के अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन पंचायत के कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने किया। वहीं किसान चौपाल कार्यक्रम में किसानों को संबोधन करते हुए कृषि समन्वयक ने कहा कि किसानों को उपज का लाभ दिलाने के लिए बिहार सरकार दृढ़ संकल्पित है। जिसमे किसानों की आय दुगुनी करने के लिए जल जीवन हरियाली, कौशल विकास प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कृषक हित समूह, खाद सुरक्षा समूह, अन्न भंडारण, मशरुम कि खेती, सोलर पंप, समेकित कृषि प्रणाली, जैविक खेती, मिट्टी जांच, कृषि यंत्रीकरण इत्यादि योजना का विस्तार से किसानों के बीच वर्णन किया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार कृषि विभाग उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों के लिए किसान पुरस्कार योजना चलाया जा रहा है। जिसमे प्रखण्ड स्तर पर किसानों को नगद दस हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर पचीस हजार रुपये एवं राज्य स्तर पर नगद एवं प्रशस्ति पत्र से सरकार के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। गेंहू एवं आलू फसल के लिए 25 दिसंबर 2020 तक किसान ऑनलाइन आवेदन कर के लाभ ले सकते है, गेंहू के लिए अनुमानित उपज 40 क्विंटल प्रति हेक्टयर, गाय पालन के लिए क्रॉस ब्रीड का 10 लीटर दूध प्रति गाय प्रति शाम एवरेज होना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित किसान सलाहकार सुनील कुमार सिंह, जय प्रकाश, रंजीत शर्मा, किसान बैधनाथ राय,मनीष कुमार, नरेश सिंह, सूर्य शेखर साह, मनोज महतो,राम दयाल पासवान,पूनम देवी, उषा देवी, शुशीला देवी, राजनंदनी देवी इत्यादि किसानों ने किसान चौपाल कार्येक्रम में भाग लिया।