*कनेक्शन के वावजूद भी विद्दुत लाईन से वंचित है उपभोक्ता, करेंगे आमरन अनसन। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:-  जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत मुरादपुर बंगरा पंचायत, वार्ड संख्या- 02 निवासी विजय प्रसाद सिंह के पुत्र व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार जो वर्षों से विद्युत उपभोक्ता धारी हैं। इनका विधुत उपभोक्ता संख्या – PUA/8219909/BM/DS2/233 है। इनका कहना है कि पिछले 19 फरवरी 2020 से इनका विद्युत कनेक्शन काट कर इनको विधुत लाईन से वंचित किया जा रहा है। इसके साथ हीं इन्होंने बताया कि विद्युत कनेक्शन जोड़ने के लिए इन्होंने कई बार विभाग को लिखित शिकायत भी कर चुके हैं। मगर अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई और ना हीं इनका विद्युत कनेक्शन जोरा गया। थक-हार कर इन्होंने जिला पदाधिकारी  समस्तीपुर, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग समस्तीपुर, अनुमंडलिय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समस्तीपुर व सहायक अभियंता विधुत विभाग पुसा फॉर्म को लिखित आवेदन दिया है और कहा है कि 15 दिनों के अंदर इनका विधुत लाईन नहीं जोरा गया तो ये जिला पदाधिकारी  समस्तीपुर के समक्ष अनिश्चित कालीन आमरन अनसन करने को वाध्य होंगे।

Related posts

Leave a Comment