रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के भाकपा (माले) उजियारपुर प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में उप स्वास्थ्य केन्द्र मालती के प्रांगण में तत्तकालीन पैक्स अध्यक्ष सह भाकपा-माले प्रखंड कमेटी सदस्य मो० अजीम को याद करते हुए प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा किया गया। वहीं प्रखंड कमेटी के सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित स्मृति दिवस पर तैल्य चित्र के ऊपर माल्यार्पण करने के बाद दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेन्द्र राय, स्थायी कमेटी सदस्य जीवछ पासवान, फूलबाबू सिंह ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे पार्टी का सच्चा सिपाही और जनता का भरोसेमंद प्रतिनिधि के रूप में अपने को स्थापित करने का काम किया था।
आज उनके कार्यों को याद करते हुए मज़दूरों और किसानों के अधिकार की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया। स्मृति दिवस पर आयोजित सभा को खुर्शीद खैर, प्रखंड कमेटी सदस्य रामभरोश राय, रामप्रसाद सिंह, शत्रुधन कॉपर आदि लोगों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने देश की राजधानी में जारी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय में समाहरणालय पर किसानों के प्रर्दशन में भाग लेने का निर्णय लिया।