*संगठनों द्वारा बुलाई गई हड़ताल का समर्थन में है एसएफआई। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- भारत का छात्र फ़ेडरेशन (SFI)  जिला कमिटी ने दिनांक 26/11/2020 को अखिल भारतीय स्तर पर केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गई हड़ताल का समर्थन करती है। जिला के सभी यूनिट एवं एरिया इकाईयों को हड़ताल मे शामिल होकर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार श्रमिक कानूनों मे संशोधन कर मजदूरों के मौलिक अधिकारों पर हमला किया है तो कृषि कानूनों मे उलट-फेर कर देश के अन्नदाताओ पर कर्ज का बोझ लाद कर आत्महत्या करने पर मजबुर किया है। केन्द्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के माध्यम सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को ख़त्म कर निजी लोगो के हाथो मे सौपने के साथ मुनाफे कि वस्तु बनाकर बजार के हवाले कर गरीब छात्रों को शिक्षा की पहुंच से बाहर रखने का षड़यंत्र रचा गया है। जिला कमिटी केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा हड़ताल का समर्थन करती है एवं अपने सभी इकाईयों का आह्वान करती है की देश के श्रम, कृषि, शिक्षा, उद्योग कानूनों मे केंद्र सरकार द्वारा नापाक बदलाव के इरादे के विरुद्ध आहुत हड़ताल मे सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर सफल बनाने मे भरपूर मदद करें ताकि देश के श्रमिक, किसान, मजदूर,छात्र, नौजवानों पर हो रहे हमले को रोका जा सके।

Related posts

Leave a Comment