श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा श्याम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन,

बिट्टू कुमार पटेल

भागलपुर/नवगछिया : श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा आयोजित बाल भारती स्कूल गौशाला रोड में श्री श्याम महोत्सव का 30 वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

वहीँ आज बुधवार को कार्यक्रम में समाज की महिलाओं द्वारा डांडिया, राजस्थानी नृत्य के साथ बाबा को छप्पन भोग लगाया गया । भजनों की गंगा बहाने के लिए देश के अलग अलग शहरों से श्री युक्त संजू शर्मा धमाल किंग( कोलकाता) श्री मनोज मिश्रा (मुंबई )

श्री राज पारीक (कोलकाता) श्री सौरभ शर्मा (जयपुर) श्री अभिषेक दिक्षित (कटिहार) श्री शिवकुमार तुलस्यान( खगड़िया) श्री रवि शर्मा( सहरसा) एंजेल डांस ग्रुप (कोलकाता) बबलू म्यूजिक ग्रुप (कोलकाता) से पंडाल सज्जा बिहार टेंट हाउस दरबार की सजावट श्याम दादी कृपा इवेंट द्वारा किया गया है।

इसमें विशेष आकर्षण महारास छप्पन भोग 108 महिलाओं के द्वारा ,भव्य दरबार अखंड ज्योति, अलौकिक शृंगार ,विशाल भंडारा, दिव्य दर्शन, मधुर भजन, संकीर्तन नृत्य नाटिका एवं झांकी आयोजित की जा रही है ।कार्यक्रम में बिहार से बाहर के भी श्रद्धालु गण भजनों का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में आए हैं , भोपाल , असम , बंगाल , दिल्ली सहित अन्य राज्यों से आये श्याम भक्तों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ।


वहीं आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, उपाध्यक्ष रवि सर्राफ, पंकज कुमार सर्राफ ,सचिव रूपेश कुमार रुंगटा ,उपसचिव वरुण केजरीवाल, उमंग वर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार चिरानिया, उप कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ,मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, शंभू रुंगटा ,संतोष कुमार यादुका,

मनोज चौधरी ,शिबू डोकानिया, रंजीत उदयपुरिया ,विनय केजरीवाल ,पंकज केडिया, रुपेश अग्रवाल, मनोज वर्मा ,नंदू रुंगटा ,गोविंद केडिया, उमंग डोकानिया, सुजल वर्मा, श्री श्याम भक्त मंडल के सभी सदस्य गण श्याम दीवाने के सदस्य गण लगे हुए है ।

Related posts

Leave a Comment