संजीव मिश्रा
भागलपुर/बांका:- लागातर अवैध बालू कारोबार में संलिप्तता के आरोप में बांका जिले के धोरैया थानाप्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीँ प्रभारी शंकर दयाल प्रभाकर के निलंबन का आदेश पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता ने जारी किया है। यह आदेश जांच के दौरान अवैध बालू कारोबार में प्रभारी की संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद जारी किया है।
वहीँ एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि धोरैया थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध बालू कारोबार की शिकायत लागातर मिल रही थी। शिकायत यह भी मिली थी कि धोरैया थाना अध्यक्ष की भी इसमें संलिप्तता बनी हुई है। इसकी पुष्टि के लिए हमने एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित किया। एसडीपीओ ने विगत 27 दिसंबर को अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी। जिसमे अवैध बालू कारोबार में संलिप्तता के आरोप में बांका जिले के धोरैया थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर के निलंबन का आदेश एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने जारी किया है। यह आदेश जांच के दौरान अवैध बालू कारोबार में थानाध्यक्ष की संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद जारी किया गया।
एसपी ने आगे बताया कि बालू के अवैध कारोबार में किसी भी प्रकार की पुलिस की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को हिदायत दिया है कि इस मामले में वह बिल्कुल साफ रहें। कहीं से भी अवैध बालू कारोबार में संलिप्तता की पुष्टि होने पर संबंधित पदाधिकारी या कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बरहाल जो भी जिले के रजौन व जगदीशपुर थाना इसमे सबसे आगे हैं, क्योकि दोनो ही थाना का रिकॉर्ड इस मामले में अच्छा नही है। अब तो वक्त ही तय करेगा की क्या होगा कानूनी प्रक्रिया।