विहान सिंह राजपूत
भागलपुर/नवगछिया:- भारतीय जनता पार्टी नवगछिया की सांगठनिक बैठक भाजपा कार्यालय नवगछिया में संपन्न हुआ। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी अभय भ्रमण उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने की । बैठक में नागरिकता संशोधन के बारे में चर्चा की गई ।
भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने जानकारी देते हुऐ बताया कि प्रत्येक गांव मोहल्ले तक भाजपा सदस्य पहुंचकर नागरिकता संसोधन बिल के बारे में लोगों को बताऐंगे। उन्होंने कहा इसके लिए 19 टीम बनाई गई, जो सभी पंचायतों के गांव में जाकर इस अधिनियम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे । नुक्कड़ सभा व चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे।
इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र, प्रोफेसर भोला कुमार, अरविंद चौधरी, महंत नवल किशोर दास, इंदु भूषण झा ,मनोज पांडे ,गुलाबी सिंह, गौरव सिंह, वरुण सिंह, अखिलेश मंडल , संजीव सिंह, प्रभु चौधरी ,पवन यादव ,विजय यादव, नरेश साह , पूनम चौरसिया, मुकेश राणा , कौशल जायसवाल, श्री किशोर झा , सत्य प्रकाश झा , सज्जन भारद्वाज, अजीत कुमार सहित दर्जनों भाजपा के कार्यकर्ता मैजूद थें।