
वन्दना झा
पटना:- जिलाधिकारी कार्यालय रोहतास ने 31 लाख 30 हजार 111 रूपये, एस०आर० पब्लिक चैरिटेबुल ट्रस्ट बोधगया ने 15 लाख रूपये, एस०बी०आई० सासाराम ने 8 लाख 18 हजार 159 रूपये, प्रमोद कुमार मण्डल ने 2 लाख 75 हजार रूपये,

बिहार प्रोवेशन सर्विस एसोसिएशन ने 2 लाख 61 हजार 551 रूपये, श्री जे०एल०एन०एम० काॅलेज सुरसंड ने 1 लाख रूपये, भुवनेश्वरी शाॅप वर्कस मुजफ्फरपुर ने 51 हजार रूपये, मुजफ्फरपुर के जिला पार्षद अमित कुमार 25 हजार रूपये एवं श्रीमती इंदिरा देवी मुजफ्फरपुर ने 12 हजार रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा।
