नगरह पहुची एसपी एवं एसडीपीओ, ग्रामीणों ने किया पुलिस पदाधिकारी का अभिनंदन।
एसपी ने कहा गांव की छोटी- छोटी समस्याओं का होगा समाधान, पुलिस स्तर से आयोजित होते रहेंगे कार्यक्रम।
बिहार डेस्क।
भागलपुर/नवगछिया:- बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र के नगरह गांव को गोद लिए जाने के बाद शुक्रवार को नवगछिया एसपी निधि रानी एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती पहली बार नगरह गांव पहुंचे. नगरह के ग्रामीणों ने दोनों पुलिस पदाधिकारियों का अभिनंदन किया एवं नगरह पंचायत को गोद लिए जाने पर आभार प्रकट किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी निधि रानी ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के तहत इस वर्ष पुलिस मुख्यालय स्तर से हर जिले में पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा एक गांव को गोद लेने का निर्णय लिया गया है. गांव को पुलिस द्वारा गोद लिए जाने का मुख्य मकसद यह है कि पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उस गांव में एक सकारात्मक पहल कर एक सकारात्मक बदलाव लाया जा सके. इसके तहत गांव के हर छोटी-छोटी समस्याओं जिसे हम लोग बहुत बार अनदेखा कर देते हैं. कई बार हम लोग को लगता है की इन समस्याओं का समाधान डायरेक्ट नहीं किया जा सकता है. उन सभी समस्याओं के समाधान हेतु गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर से आयोजित कैम्प में मौके पर मामले का निष्पादन किया जाएगा. एसपी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत हर माह सीओ एवं थानाध्यक्ष गांव में आकर कैम्प करेंगे और जमीन से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे. वैसी समस्या जो सीओ एवं थानाध्यक्ष के स्तर से निष्पादित नहीं होगी. उन समस्याओं के समाधान हेतु वरीय पदाधिकारी भी यहां पर कैंप कर मामले का निष्पादन करेंगे. जिससे लोगों सरलता से बिना परेशानी व कानूनी दाव पेंच से बचते हुए मामले का निष्पादन होगा. इससे लोगो की काफी लाभ मिलेगा. महिलाओं से जुड़े अपराध से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. गांव के विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जाए. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे. बाहर बैठा व्यक्ति लोगों को अपनी बातों के झांसे में फंस कर बैंक से संदर्भित जानकारी लेकर उनके खाते से मिनटों में उनकी पूरी कमाई खाते से उड़ा ले रहे.
इस संदर्भ में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं इससे संदर्भित कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा. जल जीवन हरियाली योजना के तहत कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें लोगों को नदी नाले,पोखर, खेल का मैदान आदि की साफ सफाई करने के लिए जागरूक किया जाएगा. नगरह गांव के युवा हम लोगों से जुड़े हुए हैं. उनका सहयोग भी मिल रहा है. एसपी ने कहा कि गांव की सड़क, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक जनसमान गोष्ठी का आयोजन होगा. जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होगा. एसपी ने कहा कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगरा गांव में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान महिला सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम से पूर्व दोनो पुलिस पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने पल्लवी कुमारी, स्वाति कुमारी, आराधना कुमारी, सोनम कुमारी ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का का स्वागत किया. कार्यक्रम के मौके पर पंचायत के मुखिया भरत लाल पासवान, राम गोविंद सिंह, सरपंच शंभू सिंह, युवा शरद योगी, विरेंद्र सिंह, निरंजन मंडल, अशोक बाबू, शियाशरण पोद्दार, सुन्द्रर प्रसाद सिंह, छात्रा स्मृति सिंह, देवनारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह, परविंदर सिंह, रविंदर सिंह, संजय सिंह, देवनारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए.