*समेकित कृषि प्रणाली से की जा रही खेती कार्य का निरीक्षण। हर खबर पर पैनी नजर।*

विवेक कुमार यादव।

रांची/जमशेदपुर:- घाटशिला प्रखंड अंतर्गत जादूगर पंचायत के केंदुपोसी गांव के किसान बादल टूटू के समेकित कृषि प्रणाली का निरीक्षण आज एटीएम दिलेश्वर महतो एवं जनसेवक आसाराम महतो द्वारा किया गया। बादल टुडु द्वारा करेला, खीरा, फ्रेंच बीन, गोभी, मिर्च, पालक की खेती की गई है।

बादल टुडु द्वारा मंचिंग एवं डीप इरीगेशन की खेती की विधि अपनाई गई है। उन्होने बताया कि इस विधि को अपनाने से उत्पादन के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है तथा पानी का बचत भी काफी होता है। उन्होने बताया कि मंचिंग एवं डीप इरीगेशन की खेती में बीज जहां बोया जाता है टपक पद्धति से वहीं पर पानी बीज को दी जाती है।

Related posts

Leave a Comment