*कुवांरी कन्याओं व ग्रामीणों के साथ कलश विसर्जन किया गया।हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

DK, desk

समस्तीपुर:- जिले के सिंघीया में बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ 111 कुवांरी कन्याओं के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा कलश विसर्जन किया गया। बतादे की जिला अंतर्गत सिंघिया प्रखंड के ग्राम “भरीहार” स्थित महादेवस्थान पर 1महीने बाद 111 कन्याओं द्वारा कलश विसर्जन महादेव स्थान पोखर में किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य संचालक समिति के सदस्य लालो पासवान, मोती यादव, महादेव पौदार,शंभू यादव, अजयपासवान, राधे साहू, मोहन यादव,राज नारायण, पासवान,रंजीत यादव,अटल साहू,राजू यादव,मिथिलेश पासवान,रमेश चौपाल, अमरेशसाहू,सरवनसाहू, सोनू पंडित इत्यादि सैंकडो गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment