रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। वहीं बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:- ०१. जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश अध्ययनरत स्कूली बच्चों एवं जीविका दीदियों के बीच वितरण किया गया।
०२. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग से 9,76,620 अध्ययनरत छात्र, छात्राओं में वितरण का लक्ष्य प्राइवेट स्कूल, सरकारी स्कूल सहित मदरसों में किया जाना है।
उक्त वितरण की प्रखंडवार समीक्षा जिला पदाधिकारी द्वारा की गई।
वहीं दिनांक 20/03/2021 तक शत प्रतिशत वितरण पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। ०३. डीपीएम जीविका द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वितरण की जानकारी उपलब्ध कराई गई, सभी जीविका दीदियों 5,87,502 में उक्त संदेश का वितरण 21/03/2021 तक शत प्रतिशत कर दिया जाएगा। अध्ययनरत छात्र- छात्राओं एवं जीविका दीदियों में मुख्यमंत्री का संदेश का वितरण का कार्य चल रहा है। ०४. अगली बैठक से अनुमंडलीय स्तरीय बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपस्थित रहने एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी बुलाने का निर्देश दिया।
जिसका उद्देश अंचलाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित कर विद्यालय के जमीन संबंधी लंबित कार्यों यथा (दाखिल खारिज, अतिक्रमण आदि) को पूर्ण करना है। ०५. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक 60,000 बच्चे का प्रवेशोत्सव अभियान के तहत दाखिला हुआ है। ०६. कैच अप कोर्स से संबंधित तैयारी:- कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण गत वर्ष विद्यालय लगातार बंद रहे हैं।
इस कारण से बच्चों का सीखना एवं उनकी पढ़ाई बाधित हुई है। उक्त कमी को दूर करने एवं बच्चों को उम्र तथा कक्षा के अनुरूप दक्षता प्रदान करने के लिए शैक्षिक सत्र 2020-21 की सभी कक्षाओं में पूर्ववर्ती कक्षा के शैक्षिक सामग्री को छोटा कर 3 महीने का कैच अप कोर्स अप्रैल 2021 के प्रथम सप्ताह से चलाया जाना है। ०७. पढ़ना लिखना अभियान:- जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 15 वर्ष से ऊपर असाक्षर महिलाओं को साक्षर किया जाना है। यह एक प्रौढ़ शिक्षा अभियान है।
समस्तीपुर का कुल लक्ष्य 8400 है। ०८. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय की शिक्षा समितियों की बैठक कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया था, जो सभी प्रखंडों में पूर्ण कर लिया गया है। ०९. जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में स्थित सभी विद्यालयों की चहारदीवारी कराने का निर्देश दिया गया एवं इसे प्राथमिकता से एवं सर्वोपरि पर रखने का निर्देश दिया।
११. जिला पदाधिकारी ने सभी डीपीओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत 20 विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया साथ ही साथ जांच प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।