DK, DESK
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को टी० बी० हारेगा देश जीतेगा के प्रचार- प्रसार को लेकर एक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० राम कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वहीं बीसीएम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी का मीटिंग में स्वागत किया और कार्यक्रम को देश व्यापी बनाने के लिए सभी को कहा। वहीं सीडीपीओ निर्मला दास ने बताया कि प्रखंड में टी० बी० मरीजों को सही इलाज मिल सके इसके लिए आंगनवाड़ी सेविका द्वारा उन्हें सही सूचना और डॉट्स केंद्र पर जाने की सलाह दी जा रही है।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० राम कुंवर व मास्टर ट्रेनर ने टीबी के बारे में प्रशिक्षण दिया और बताया कि दोनों प्रकार की टीबी को हराया जा सकता है।
सुरजीत गोयल बी०एम० केयर इंडिया के द्वारा बताया गया कि टी०बी० को जड़ से 2025 तक खत्म करने की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है। जिसे लेकर आज प्रचार-प्रसार की बैठक की जा रही है। वहीं सीनियर लैब टेक्नीशियन अरविंद ने बताया कि दलसिंहसराय में ट्रू नेट मशीन की सुविधा दी जा रही है ताकि टी बी के मरीजों को जांच के लिए बाहर नही जाना पड़े। आहान के कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसका समय पर इलाज किया जाए तो यह पूर्णतः ठीक हो सकती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे सामने गोविंद कुमार और पुलिया देवी है। अंत में स्टॉप टीबी और हस्ताक्षर अभियान के साथ सभा को समाप्त किया गया। इस मौके पर टीबी सुपरवाइजर महेश श्वेता गुप्ता , राज कमल, सुमन कुमारी , प्रसाद , महिला पर्यवेक्षिका , पवन गिरी , मनोज कुमार प्रखंड समन्वयक सिम्मी कुमारी , आशा मंजू कुमारी , अफसाना खातून मजूद थे।