रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आरसीडी, आरडबल्यूडी, एलएईओ एवं भवन निर्माण की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की।इस बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने निम्नलिखित निर्देश दिए गए:- १. कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग भवन कार्य प्रमंडल समस्तीपुर से विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में पूछा गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि बाबा केवल महाराज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पटोरी, समस्तीपुर के परिसर में 100 सैया की क्षमता वाले पुरुष छात्रावास भवन के चहारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा है।
अप्रैल में हस्त गत कर दिया जाएगा। २. अवर निबंधन कार्यालय दलसिंहसराय का कार्य पूर्ण है एवं हस्त गत करा दिया गया है। एएनडी कॉलेज पटोरी परिसर में स्थित राजकीय अंबेडकर कन्या छात्रावास का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुका है। ०३. अतिथि गृह के सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण के बारे में पूछे जाने पर बताया कि निविदा के प्रक्रिया में है। यह शीघ्र आरंभ कर लिया जाएगा। *औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान:-* समस्तीपुर के परिसर में 100 सैया वाले पुरुष छात्रावास भवन (जी+३) के निर्माण कार्य के संबंध में बताया कि फिनिशिंग का कार्य हो रहा है। जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण कार्य किया था अध्त्तन स्थिति के बारे में पूछे जाने पर बताया कि निर्माण कार्य छत तक चला गया है। इसे दिसंबर 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। ४. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल (एलएईओ १) मंदिर की चारदीवारी निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति के बारे में पूछा गया। इसके संबंध में उनके द्वारा बताया गया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी से मंदिर के चहारदीवारी निर्माण हेतु सूची आ गई है।
इसके संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीओ को सभी मंदिरों को संवेदनशीलता के आधार पर प्रायोरिटी करते हुए सूची बनाकर जिलाधिकारी को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ५. वाटर एटीएम के बारे में बताया गया कि कुल 108 वाटर एटीएम में 107 का कार्य पूर्ण हो गया है। जिसमें 102 वाटर एटीएम को हैंड ओवर करा दिया गया है। ६. *कब्रिस्तान घेराबंदी* के बारे में पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि आवंटन आ गया है। सीएफएमएस पर लोड नहीं होने के कारण राशि विमुक्त नहीं की गई है।
*स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल (एलएईओ 2)*
७. वाटर एटीएम के बारे में बताया गया कि कुल 79 वाटर एटीएम में 43 एटीएम को हैंड ओवर कर दिया गया है, 2 की प्रक्रिया जारी है, 34 वाटर एटीएम अधिष्ठापन हेतु भवन निर्माण को आवंटन के अभाव में एटीएम इंस्टॉलेशन का कार्य नहीं हो पाया है।
८. मोहिउद्दीन नगर सुल्तानपुर में अमर शहीद द्वार गेट एवं सड़क
के बारे में बताया कि गेट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। तथा सड़क निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध नहीं हो सका है। इसके संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 01, समस्तीपुर को स्थानीय विधायक की मदद से जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस बैठक में राजस्व प्रभारी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल 1 एवं 2 उपस्थित थे।