*विशेष शिविर का हुआ समारोहपूर्वक समापन। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

Dk, desk

समस्तीपुर:- जिले के   आर० बी० कॉलेज दलसिंहसराय की इकाई  राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रंजन औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, गोसपुर में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोहपूर्वक प्रधानाचार्य डॉ० दिलीप कुमार की अध्यक्षता में  हुआ। इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उपस्थित अतिथियों के स्वागत हेतु स्वयंसेवक  साक्षी, राखी, सुप्रिया आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।अतिथियों के माल्यार्पण के पश्चात डॉ. सुनील कुमार सिंह ने उनके प्रति स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस समारोह में कई एक नुक्कड़ नाटक -स्वस्थ युवा:स्वस्थ भारत ,शौचालय ,दहेज प्रथा आदि का प्रदर्शन किया गया। इस नाटक में संदीप, राजन ,विकास , राजा कुमार, सुमन कुमार ,सुप्रिया कुमारी ,खुशबू, समता, काजल ,अंशु ,गौरी शंकर , सन्नी कुमार, साक्षी ,श्वेता ,अंजलि आदि ने भाग लिया।

इस समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉ टी पी चैबे, उमेश चंद्र सिंह , सेवानिवृत प्रोफेसर राम भरत ठाकुर ,डॉक्टर महेश चंद्र चौरसिया, डॉक्टर संजीव साह, प्रोफेसर महेश कुमार चौधरी ,प्रोफेसर दीप नारायण कुमार के अलावे योग गुरु अरुण कुमार लाल,  हरिओम लाल, सर्वेश सुमन सहित अन्य दर्जनों स्वयंसेवकों  ने भाग लिया! स्वंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित समस्त अतिथियों को आकर्षित किया ।कशिश कुमारी ने इस सात दिवसीय विशेष शिविर का सार संक्षेप प्रस्तुत किया । अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ.कुमार ने समस्त स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के शिविर के आयोजन पर बल दिया।मंच संचालन कनकलता ने किया।समस्त अतिथियों, स्वयं सेवकों, मीडिया कर्मियों एवं अभिभावकों के प्रति कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related posts

Leave a Comment