*दो पक्षों में हुई मारपीट, चार लोग जख्मी। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

DK, DESK

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के बसोना गांव में मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में अंजली कुमारी ने बताया कि गांव के ही शंभू प्रसाद, बंदना कुमारी, अजीत कुमार , प्रमिला देवी सभी एक मत होकर हाथ में लाठी, डंडा, कुदाल के साथ जान मारने की नियत से मेरे सर पर कुदाल चलाया जिसमें मेरी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मेरे पिताजी बचाने गए तो उनके सिर पर मारा वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, और उनका हाथ टूट गया। इसी क्रम में मेरी मां के गले से सोने का चैन कीमत लगभग 15000 रु०, बंदना कुमारी ने छीन लिया। आपको बताते चलें कि इस मारपीट में उक्त दोनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना के अनुसार घटना के पश्चात स्थानीय लोगों के द्वारा प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखकर सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। वही दूसरी प्रमिला देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताई की 16 मार्च को 5:00 बजे सुबह में मेरे बगल के प्रेमलाल महतो, प्रेम बहादुर महतो अपने निजी नलका का गंदा पानी दरवाजे पर बहा रहा था, ऐसा करने से मना किया तो इस बात की रंजिश में वो और पत्नी मंजू देवी वीर बहादुर महतो, समता देवी मेरे पति को अभद्र गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। प्रेम बहादुर अपने हाथ में लिए लोहे की कुदाल से जान मारने की नियत से मेरे पति के सिर पर प्रहार किया। जिसके कारण सर फट गया वह जख्मी हो गए। जमीन पर गिर गए जब मैं अपने पति को बचाने दौड़ी तो सभी मिलकर मेरे साथ भी मारपीट कर 70000 ₹० का चेन छीन लिया। हल्ला करने पर आसपास के लोग वहां पहुंचकर जख्मी अवस्था में मुझे एवं मेरे पति को सदर अस्पताल समस्तीपुर इलाज के लिए भेजें जहां उसका इलाज चल रहा है। जिसमें शंभू प्रसाद की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इस  मामले के संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष राम गति माझी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment