*किसान चौपाल का आयोजन किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- किसान चौपाल का आयोजन कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत के लखनपुर बदिया में किया गया। किसान चौपल का उद्घाटन करते मुखिया  संजू कुमारी राय ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हित योजना को आम किसानों तक पहुंचाने से पहले ही उपर बंदरबांट हो जाता है। समय पर अनुदानित खाद एवं बीज का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। मुखिया ने कृषि विभाग की लपरवाही पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि समन्वयक पंचायत में समय नहीं देते हैं जिससे किसानों की समस्या का समय पर निदान नहीं हो पाता हैं। वहीं किसान सम्मान योजना के नाम पर किसानों को तंग तबाह किया जाता है जो काफी निंदनीय है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक कन्हैया कुमार एवं संचालन किसान सलाहकार संदीप कुवंर ने किया। कार्यक्रम को कृषि समन्वयक संजय कुमार हिमांशु ने सम्बोधित कर विस्तार से कृषि इनपुट सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया एवं किसानों से तकनिकी ढंग से खेती करने के लिये अपील किया। इस कार्यक्रम के मौके पर किसान आनन्दी राम, अरुण यादव, अजय कुमार, परशुराम राय, डोली देवी, सुनैना देवी,रुबी देवी,पार्वती देवी,आशा देवी, दामोदर राय,शत्रुधन राय,सुखी राम,निरंजन राय,रामानंद ठाकुर आदि उपस्थित रहे।।

Related posts

Leave a Comment