Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 ढेपुरा स्थित स्वर्ग लाइन होटल के समीप से आज गुरुवार की सुबह उत्पाद विभाग पटना की टीम के द्वारा गुप्त सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस की सहायता से उक्त स्थल पर 18 चक्के की ट्रक में भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।वंही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान पंजाब राज्य के फरीद कोट जिला के सादिक थाना क्षेत्र के गुरुप्रीत सिंह के पुत्र परवेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस टीम की नेतृत्व एएसपी प्रशिक्षु सह थानाध्यक्ष हिमांशू, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्र कर रहे थे।
इस संदर्भ में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि उत्पाद विभाग पटना की टीम के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी।जिसको लेकर निकटवर्ती जिला बेगूसराय के बॉर्डर पर जांच के क्रम में बेगूसराय से आ रही पंजाब नं 18 चक्के ट्रक संख्या PB 05T 9437 पर शराब से भरा था।जिसे चालक सहित ट्रक को जप्त किया गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस मौके पर थाने की पुलिस एएसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह, शिवनाथ प्रसाद सिंह और पुलिस बल मौजूद थे।