राजकुमार राय
समस्तीपुर::- समस्तीपुर के जाने-माने पत्रकार एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रोफेसर रामेश्वर राय की कल अचानक निधन हो जाने से समस्तीपुर कम्युनिस्ट पार्टी को बड़ी झटका लगा है ।श्री राय समस्तीपुर के ट्रेड यूनियन नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं,साथ ही साथ किसी भी दल के नेताओं से उतना ही प्रेम मोहब्बत था, जितना अपने पार्टी से। जिसके कारण हर दलों के नेताओं के दिल के धड़कन रामेश्वराय के निधन से काफी दुखी है। जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं पूर्व बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ दुर्गेश रॉय। डॉक्टर ने कहा कि मैं काफी दुखी हूं समस्तीपुर ने अपना एक विद्वान अध्यापक संघर्षशील ट्रेड यूनियन लीडर खो दिया है। इस बीच झंझट टाइम्स के संपादक आरके राय,इंडिया पब्लिक न्यूज़ के संपादक रमेश शंकर झा जीकेपीडी कॉलेज कपूरी ग्राम के सहायक प्राध्यापक सीता कुमारी, इंडिया पब्लिक न्यूज़ के उप संपादक वंदना झा,पत्रकार नवीन कुमार वर्मा सीपीआईएम के पूर्व विधायक एवं लोक लेखा समिति के पूर्व अध्यक्ष रामदेव वर्मा सीपीएम के जिला मंत्री रामाश्रय महतो समेत कई संगठन के सामाजिक कार्यकर्ता और नेताओं ने भी गहरा शोक प्रकट किया है श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक् सह आकाशवाणी दूरदर्शन यू एन आई के प्रकार कृष कुमार टाइम्स ऑफ इंडिया के शांति कुमार जैन एवं समस्तीपुर कॉलेज के अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार समेत कई लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है साथ ही कहा है कि इनके आत्मिक में निर्धन से शिक्षक जगत पत्रकार जगत को गहरा झटका लगा है।