Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर पंचायत के प्रांगण में जल मीनार रहते हुए भी पंचायत की जनता पानी के लिए परेशान है। जबकि मात्र वार्ड संख्या 8 में वार्ड सदस्य के योजना द्वारा समरसेबल की व्यवस्था करवाई गई है। वहीं वार्ड संख्या- 3, 4, 9 एवं 10 के कुछ अंशों में ही पानी की आपूर्ति की जा रही है। जबकि पंचायत में वार्डों की संख्या 15 हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं कल्याणपुर उत्तर पंचायत की, जहां देखने से लगता है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल- जल असफल हो चुकी है। आखिर ऐसा क्यों ? पानी के लिए परेशान जनताओ के द्वारा जब पीएचइडी विभूतिपुर कनीय अभियंता से संपर्क साधा गया तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया जा रहा था। वहीं पंचायत की मुखिया रिंकू कुमारी एवं समाजसेवी विद्यानंद विद्यार्थी से संवाददाता द्वारा संपर्क साधे जाने के बाद उन्होंने बताया कि पूरे पंचायत में पीएचइडी द्वारा काम करवाना था। जिसमें आधा अधूरा काम किया गया। जिस कारण अधिकांश लोग जल-नल योजना से वंचित हैं। जिसकी शिकायत हमने कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी किया है।