*जिला पार्षद ने फीता काटकर किया उद्घाटन। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

MKT, DESK

समस्तीपुर:- जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज भोरेजयराम वार्ड 2 एवं 14 में प्रगतिशील बाल विकास फाउंडेशन द्वारा निजी कोचिंग सेंटर का उद्घाटन क्षेत्र के जिला पार्षद प्रियंका कुमारी के द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही उद्घाटन उपरांत जिला पार्षद ने उपस्थित बच्चों के बीच में कलम, कॉपी पेंसिल, सिलेट व टॉफी वितरण किया। इस बीच सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कई तरह के सरकारी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसके  बावजूद भी बच्चे शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं। जिसको देखते हुए प्रगतिशील बाल विकास परियोजना की अनोखी पहल के तहत प्रत्येक वार्ड में गरीब निर्धन व असहाय बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए वार्ड स्तर पर एक शिक्षिका एवं सहायिका की नियुक्ति कर दो सेसन में केंद्र का संचालन किया जाना है। उन्होंने बताया कि सुबह व संध्या को तीस तीस बच्चों को दो सेसन में शिक्षा देने के लिए केंद्र का संचालन किया जाना है। इसी सबको लेकर आज खानपुर प्रखंड क्षेत्र के भोरे जयराम वार्ड 2 व 14 में शिक्षिका की बहाली करते हुए केंद्र का शुभारंभ स्थानीय जिला पार्षद प्रियंका कुमारी के हांथो किया गया। इसमें 4 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों की पढ़ाई की जाएगी। इस सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए शिक्षिका विनीता कुमारी और सहायिका उषा कुमारी को मनोनीत किया गया। वही इस कार्यक्रम में शामिल एरिया मैनेजर बिभू मंगल, राम वृक्ष महतो,मुकेश कुमार,पप्पू चौरसिया,बालेश्वर दास,मुखिया पति व समाजसेवी भोला पासवान,धर्मेंद्र कुमार चौधरी,दामोदर पासवान,धनेस्वर पासवान,पंचायत कार्यकर्ता अंकित कुमार सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment