वंदना झा,
समस्तीपुर:- जिले के विभिन्न जगहों पर 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर सादे में ध्वजारोहण किया गया। मोहिउद्दीननगर प्रखंड परिसर में प्रमुख बबीता देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप, अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक, बीआरसी में बीइओ डॉ० मधुकर प्रसाद सिंह, उगन त्रिवेणी महाविद्यालय चमथा परिसर में प्राचार्य प्रो० गणेश प्रसाद सिंह, उच्च विद्यालय अंदौर में एचएम मृत्युंजय चौधरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कल्याणपुर बस्ती में एचएम मो० सहीद ने झंडोत्तोलन किया।
इधर रामगामा के महादलित टोला में सुनील राम के दरवाजे पर विधायक राजेश कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। वहीं रामबहादुर सिंह कॉलेज अन्दौर के संस्थापक स्वर्गीय रामबहादुर बाबू के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ प्रमोद कुमार रंजन, उदय सिंह, मनोज राय,अखिलेश राय, प्रो० राजकुमार सिंह, प्रो रविन्द्र राकेश,चंद्रशेखर सिंह आदि उपस्थित थे।