वंदना झा,
समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के बोचहा बालुपर एवं बाहापर पासवान टोला में विधायक राजेश कुमार सिंह ने अपने नीजी कोष से बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच चुरा- गुड़ का वितरण का शुरुआत किया। वहीं पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के उत्तरी धमौन के वार्ड संख्या-13 के सिंघिया गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल चाल जानने के लिए स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह, सीओ विकास कुमार एवं पूर्व विधायक अजय कुमार बुल्गानीन बाढ़ प्रभावित लोगों का हालचाल जानते हुए हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर रणवीर राय, संजय राय,पप्पू राय,मंटू राय,प्रभात राय, विजय राय,लल्लू राय रवीश कुमार, ढोलन पासवान, सोनू कुमार,रविश कुमार, जितेंद्र पासवान,मेहीलाल पासवान, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।