Dk
Desk
समस्तीपुर:- ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में जी० एम०आर०डी० कॉलेज के एन०एस०एस० स्वयंसेवकों ने तृतीय स्थान पाकर कॉलेज का मान- सम्मान बढ़ाया। ज्ञात हो कि बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वावधान में राज्य के एन०एस०एस० स्वयंसेवकों को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता युवा संचार 2020 का आयोजन 13 अक्टूबर से 17 नवंबर 2020 तक आयोजित किया गया था।
जिसमें समस्तीपुर जिला के 05 कॉलेजों के 10 स्वयंसेवकों ने भाग लिया था। जिसमें कॉलेज के छात्र दिग्विजय कुमार एवं अजय कुमार ने जिला स्तर पर तृतीय स्थान लाकर कॉलेज का मान-सम्मान बढ़ाया।
वहीं बिहार राज्य एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डॉ० अभय प्रसाद एवं निदेशक (युवा) आलोक कुमार सिंह ने दोनों स्वयंसेवकों को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो के साथ ही साथ कॉलेज को भी सम्मान के रूप में प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।
दोनों स्वयंसेवकों को समिति द्वारा एक वर्ष तक निःशुल्क प्रतिदिन जनवरी 2021 से मिलना प्रारम्भ हो गया है। जिसमे कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० रामागर प्रसाद एवं संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव ने किया। इस कार्यक्रम के मौके पर डॉ० संतोष कुमार, प्रो० दिनेश प्रसाद, डॉ० सूर्य प्रताप, डॉ० संजीत लाल, डॉ० अनिल कुमार कर्ण, प्रो० स्वाति राय, युगल किशोर राय, रत्नेश कुमार सिंह, मंजू देवी, सीमांत कुमार, राजेशनन्दन आदि उपस्थित थे।