Dk, desk
समस्तीपुर:- जिले के विद्यापति नगर प्रखंड अंतर्गत विद्यापति शिव मंदिर उगना महादेव जो अंकुरित महादेव हैं ऐतिहासिक स्थल है। बताते चलें कि संवाददाता ने प्रत्येक महीने इस महान समस्या को जनहित के लिए उजागर करता रहा है। यह मंदिर बिहार राज्य हिंदू धार्मिक न्यास परिषद पटना में आवेदक विपिन कुमार गिरी ने न्यास बोर्ड पटना में दाखिल किया था। वह मामला पटना उच्च न्यायालय पहुंचा और फरवरी 2021 में न्याय मिला मंदिर न्यास बोर्ड पटना के अधीन होने वाला है। मंदिर के शुभचिंतक तथा प्रबुद्ध सहयोगियों तथा आम जनमानस में खुशी का दौर है। सभी सहयोगियों की ओर से माननीय उच्च न्यायालय पटना को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है। मंदिर परिषद में अध्यक्ष गणेश गिरी अपने कैबिनेट को लेकर बीते दिन स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने गए हैं, यह जानकारी ग्रामीणों ने दिया। यह लोग पिछले कई दिनों से आपस में बैठक कर मंदिर सरकार में ना जाए इसके लिए रणनीति तैयार किया है। जबकि मीडिया कर्मी ने पिछले दिनों इनके द्वारा की गई बैठक की तस्वीर सहित खबर आप लोगों तक पहुंचाया है। यहां के स्थानीय लोगों ने न्यायालय एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड पर भरोसा जताया है। बताते चलें कि माननीय उच्च न्यायालय तथा न्यास बोर्ड पटना ने जिलाधिकारी समस्तीपुर को मंदिर की जिम्मेवारी तथा रिपोर्ट भेजने को कहा है। लगता है अब भगवान शिव पार्वती को अब मुक्त होना है। उन्हें माननीय उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। लंबे अरसे से उगना महादेव को कुछ उपद्रवियों द्वारा कैद कर रखा गया था जो आज मुक्त हो गए। अध्यक्ष सहित पंचानंद गिरी, चतुरानन गिरी, तिर्थानंद गिरी, नवल गिरी आदि लोगो से मंदिर के आय-व्यय का हिसाब मांगा गया है जो जिलाधिकारी को सौंपना है। मंदिर के सरकारी हो जाने पर खुशी जाहिर करने वालों में शामिल हैं कैलाश पासवान, पशुपति गिरी,मनीष गिरी,गोपाल चौरसिया, मैनेजर गिरी, रामेश्वर गिरी, वशिष्ठ गिरी, रमेश गिरी ,प्रवीण गिरी, राम पुकार गिरी, अभिषेक गिरी, अविनाश गिरी, इत्यादि समस्त ग्रामीण लोग सभी खुश हैं।