DK, Desk
समस्तीपुर:-जिले के विद्यापतिधाम में महाशिवरात्रि पर विद्यापतिधाम में बुधवार को भगवान शिव की मनमोहक बारात निकाली गयी। बैंडबाजों के साथ विद्यापतिधाम स्थित शिव विवाह मंदिर के प्रांगण से निकली बारात में देवी,देवताओं के साथ भूत-पिशाच भी शामिल थे। बारात जिधर से गुजरी उधर देखने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी रही। बारात का जगह -जगह लोगों ने भव्य स्वागत भी किया। इससे पहले विद्यापति परिषद व विद्यापति मंदिर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई बारात को विद्यापतिधाम मंदिर से एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार,डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय,सीओ अजय कुमार,बीडीओ प्रकृति नयनम, विद्यापति परिषद के अध्यक्ष गणेश गिरि कवि,समाजसेवी धीरेंद्र कुमार सिंह,सतीश कुमार गिरि ने शिवध्वज दिखा रवाना किया,11 मार्च की रात शिव विवाह होगा। झांकी में बैंड बाजे के साथ रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ, हांथी,घोड़ा,भालू,ऊँट,बैल,बसहा,नंदी,ब्रह्मा,विष्णु,भूत पिशाच आदि अलौकिक चित्रण पेश कर रहे थे।बरात में रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ के वेश में राम चौरसिया,ब्रह्मा के रूप में निराला पंडित,विष्णु पशुपति गिरि,नंदी दीपक गिरि, मल्लिकार्जुन लूटन साह,नारद मंगल कुमार,कुबेर दीनदयाल गिरि,इंद्र सोनू गिरि,शनिदेव मनीष कुमार गिरि,भिखारी के वेश में चमन कुमार को देख लोग आश्चर्य चकित थे।मांगलिक गीतों व नचारी के बीच श्रद्धालुओं ने आरती उतारी।इस दौरान पूरा इलाका हर हर महादेव के घोष से गुंजायमान हो उठा।
झांकी की सुरक्षा व्यवस्था में खुद घोड़े पर सवार सीओ अजय कुमार,थानाध्यक्ष शिवजी पासवान,एएसआई सुनील कुमार राय झांकी के साथ साथ चल रहे थे।
विद्यापतिधाम मंदिर से निकलने के बाद बारात विद्यापति स्मारक चौक,मिर्जापुर,मधेपुरा, पीपरपांति,केवटा,ढेपुरा, दलसिंहसराय,पगरा एन एच 28 होते हुए ग़ढ़सिसई,धमनी पोखर, मलकलीपुर होते हुए पुनः विद्यापतिधाम मंदिर पहुँच समाप्त हुई।जहाँ महाआरती के बाद बारातियों का नवल गिरि, पीताम्बर गिरि,कैलाश पासवान, नन्हे गिरि रामानन्द गिरि,मुकेश गिरि,साधु शरण साह सहित दर्जनों लोगों के द्वारा भव्य आतिथ्य सत्कार किया गया। उसके बाद पंडा अमरनाथ गिरि, लालबाबू गिरि,कामेश्वर गिरि ने भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया।