Dk
Desk
समस्तीपुर:- पटना में शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे टीईटी अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज के खिलाफ इनौस ने शुक्रवार को ताजपुर हॉस्पिटल चौक पर प्रतिरोध मार्च निकाल कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
इस मौके पर पूतला दहन के बाद सभा की गई, सभा की अध्यक्षता इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार ने किया। सभा का संचालन इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि पटना में शांति पूर्ण तरीके से धरना दे रहे टी ई टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है।
इनौस इसका निंदा करती है। आगे श्री कुमार ने कहा कि शिक्षकों के 94 हजार से अधिक पदो पर चल रहे नियुक्ति प्रक्रिया को अबिलम्ब पूरा करे सरकार।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि बिहार में शिक्षकों के 3 लाख से अधिक रिक्त पदों को तत्काल भरे। सभा को इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार,
इनौस जिला कमिटी सदस्य मो0 एजाज, रॉकी खान समेत मो0 चाँद, मुन्ना होदा, सूर्य देव सिंह, परवेज इकबाल,किसान नेता ब्रह्म देव सिंह समेत दर्जनों नेता कार्यकर्ता ने संबोधित किया।