रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले में छठ महापर्व के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा छठ व्रतियों को लाने व ले जाने हेतु निशुल्क ई रिक्शा का परिचालन दिनांक 20/11/2020 एवं 21/11/2020 को अर्घ्य के 3 घंटा पूर्व से किया जाएगा।
*निम्नांकित प्रस्थान स्थल व रूट चिन्हित किए गए हैं:-*
०१. पटेल मैदान से होकर मगरदही चौक (ड्रॉप गेट) के पास व्रतियों को उतार कर पुनः वापस पटेल मैदान।
०२. पटेल चौक से प्रारंभ कर मगरदही चौक (ड्रॉप गेट) के पास व्रतियों को उतार कर पुनः वापस पटेल चौक पर।
०३. ताजपुर रोड एलआईसी ऑफिस के पास से व्रतियों को लेकर मगरदही चौक (ड्रॉप गेट) पर व्रतियों को छोड़ते हुए पुनः वापस ताजपुर रोड एलआईसी ऑफिस पर।
०४. कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर से प्रारंभ होकर मोक्ष धाम मंदिर के पास व्रतियों को उतार कर पुनः हाउसिंग बोर्ड मैदान की तरह वापस जाकर कृष्णा उच्च विद्यालय के निकट पहुंचना।
०५. बाजार समिति से प्रारंभ कर मथुरापुर चौक पर व्रतियों को उतार कर पुनः वापस बाजार समिति के पास पहुंचना।
उक्त निर्धारित मार्गों से ई रिक्शा का परिचालन रिंग रोड सर्विस की भांति अनवरत किया जायेगा।