वंदना झा
समस्तीपुर:- जिले के विभिन्न थाने के द्वारा विशेष अभियान चलाकर अपराधियों को किया गिरफतार। वहीँ पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने जिला में समकालीन अभियान का आयोजन किया गया। उक्त समकालीन अभियान के दौरान 05 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।
https://youtu.be/cl5OP-lRkSA *🌹देखने के लिए लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करें।🌹*
दिनांक 6 जनवरी 2020 को हलई ओपी क्षेत्र में डिहिया पुल के पास ऋषि कुमार थाना जंदाहा जिला वैशाली से अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर उसकी पैशन मोटरसाइकिल, सैमसंग कंपनी का मोबाइल, पर्स इत्यादि लूट लिया गया था। इस संबंध में ताजपुर (हलाई) थाना कांड संख्या 9/20 दिनांक 7 जनवरी 2020 धारा 392 भा०द०वि० दर्ज किया गया था। इस घटना के सफल उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन समस्तीपुर के द्वारा पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार को निर्देशित किया गया।
वहीँ पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा विशेष टीम में थानाध्यक्ष हलई एवं हलई ओपी के पुलिस पदाधिकारी राजकुमार पासवान, अवधेश कुमार यादव, प्रवीण पासवान सक्सेना शामिल करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस टीम के द्वारा सूचना का संकल्प तकनीकी अनुसंधान में मात्र 6 दिनों के अंदर इस कांड को सफलतापूर्वक उद्भेदन किया गया। इस कांड में संलिप्त पाँच अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से इस कांड में लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल पांच, घटना प्रयुक्त मोबाइल सहित चोरी के एक अन्य मोटरसाइकिल एक मैगजीन लगा पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
*इस कांड में गिरफ्तार अपराधियों का नाम एवं पता* अनुरोध कुमार पिता मुसाफिर राय ग्राम चकजलाल थाना ताजपुर (हलई)। *अपराधिक इतिहास* ताजपुर (हलई) थाना कांड संख्या 297/19 दिनांक 28 अगस्त 2019 धारा 457/380/414 में आरोपित है। २. प्रवीण कुमार पिता सुखदेव राय ग्राम रायपुर बुजुर्ग थाना सरायरंजन। ०३. सूरज कुमार उर्फ गोलू पिता संजय राय ग्राम शाहपुर उंडी थाना पटोरी। ०४. सरोज कुमार पिता स्वर्गीय मनोज राय ग्राम शिवरामा थाना पटोरी। ०५. रघुवीर राय पिता बालेश्वर राय ग्राम चकजलाल थाना ताजपुर (हलई) सभी जिला समस्तीपुर का रहने वाला है
०२. विद्यापति नगर थाना पुलिस के द्वारा की गई छापामारी में विद्यापतिनगर थाना कांड संख्या 72/19 दिनांक 17 जून 2019 धारा 302/34 भा० द० वि०, 27 आर्म्स एक्ट और 3(1)(r)(s)/3(2)(va) SC/ST एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त जगन्नाथ राय पिता रामलवलीन राय ग्राम शेरपुर दिघरा थाना विद्यापतिनगर जिला समस्तीपुर को भी गिरफ्तार किया गया।
०३. वहीं बिभूतिपुर थाना एवं दलसिंहसराय थाना पुलिस के द्वारा की गई संयुक्त छापामारी के क्रम में दलसिंहसराय थाना कांड संख्या 62/14 दिनांक 30 जनवरी 14 धारा 395 के फरारी अप्राथमिकी अभियुक्त प्रशांत यादव उर्फ विजेंद्र यादव पिता रामबली राय ग्राम मोहम्मदपुर सकरा थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया।
वहीं समकालीन अभियान के दौरान कुल 50 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और विदेशी शराब 1908.9 लीटर शराब की बरामद भी किया गया।