Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के मोरवा विधानसभा क्षेत्र का चतुर्दिक विकास होगा। मोरवा में पुलिस थाना खुलेगी। उक्त बातें विधायक रणविजय साहू ने सोंगर गांव में अवस्थित मदरसा परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहीं। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मोरवा विधानसभा का विकास से बंचित टोलों व गांव का चतुर्दिक विकास होगा।
वहीं सड़क से बंचित टोलों में सड़क बनेगा।समारोह को भाकपा नेता बिन्देश्वर राय, राजद नेता शंभू प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया सुरेश राय, जगदीश राम, युवा राजद अध्यक्ष मुन्ना यादव, कर्पूरी ठाकुर, परमानंद राय,युगल सिंह, कुदंन गिरी आदि ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व विधायक को एनुल हक एवं मो० फूलो ने चादर, पगड़ी व माला से सम्मानित किया। इस मौके पर निकसपुर पैक्स अध्यक्ष राम पांडव राय, दिनेश यादव, मो. एनुल.,मो. फूलो ,मो. अरमान, मो. सद्दीक,मो. सद्दाम,मोहन सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।