वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर रमणी पंचायत के भादोघाट गॉव मे वर्तमान पैक्स अध्यक्ष शंकर चौधरी के धर्मपत्नी व पुर्व मुखिया रामपरी देवी
अपने निजी कोष से कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर साबुन व मास्क जैसे उपयोगी वस्तुएं वितरण की है।
वहीँ पुर्व मुखिया ने आमजनों से अपील करते हुए कही कि समाजिक दुरी बना कर रहे। कोरोना वायरस जैसे खतरनाक बीमारी से बचे, आस-पङोस को साफ-सफाई रखे,
कोई भी प्रवासी मजदूर अन्य प्रदेश से आते हैं इनकी सुचना हमे या स्थानीय प्रशासन को दिया करें।
वहीँ क्षेत्र के लोगों ने भी उनके कार्य की सराहना की और जागरूकता कार्यक्रम मे सुमित सहनी, संजीत राय सहित इत्यादि लोग सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए शामिल थे।