*मुजफ्फरपुर से कटिहार जा रही बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, मौके पर दो की हुई मौत, दर्जनों घायल। हर खबर पर पैनी नजर।*

नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोग जूझ रहे हैं। वहीं सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर को बस के द्वारा जा रहे हैं।

इसी बीच समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 शंकर चौक के पास में एक बड़ी घटना घट गई। मुजफ्फरपुर से कटिहार जा रही बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई।

जिसमे दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसमे ड्राइवर शामिल है, कई लोग घायल हो गए। जिसकी इलाज चल रही हैं। उजियारपुर बीडीओ ने बताया कि मुम्बई से आने वाले प्रवासी मजदूर बीती रात मजफ्फरपुर में ट्रेन से उतरे थे और वहीं से बिहार सरकार द्वारा मुहैया कराया गया

बस में सवार होकर अपने जिला कटिहार के लिए निकले थे। सब की चेहरे पर मुस्कान दमक रहा था। हर कोई अपने-अपने परिवार से मिलने को उत्सुक थे। लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था।

जैसे ही बस उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 शंकर चौक के पास पहुची थी कि अचानक एक ट्रक ने उक्त बस में जोरदार टक्कर मार दिया। बस बिल्कुल छतिग्रस्त हो गया जिसमें एक प्रवासी मजदूरों की जान चली गई, मृतक की पहचान माजीर आलम थाना बलिया जिला कटिहार और एक ड्राइवर की भी मौत हो गई।

मृतक बस ड्राइबर की पहचान तरूण कुमार झा जिला सुपौल के निवासी है। तीसरे की स्थिति नाजुक है, बचने की उम्मीद कम है। वहीँ दर्जनों लोग घायल है। जिला प्रशासन घटना स्थल पर पहुँच गई हैं और बस दुर्घटना में फँसे प्रवासी मजदूरों को सहायता मुहैया करवाई जा रही हैं। समाचार लिखे जाने तक दो की मौत हो चुकी है।

Related posts

Leave a Comment