वंदना झा
समस्तीपुर:- जिले के भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष सह वारिसनगर विधानसभा प्रभारी अविनाश सिंह चन्देल ने अन्तराष्ट्रीय कोरोना संक्रमण महामारी के इस विपदा कि घड़ी में सभी मकान मालिक व शिक्षण संस्थान के चैयरमैन से आग्रह किया है कि वह अपने किरायेदारों व स्कुली छात्रों से तीन महीने का किराया व फीस न ले। उन्होने कहा कि इस विषय पर सरकार को भी फैसला लेना चाहिये। मेरे युवाओं के हित में यह फैसला बड़ा कदम होगा। सभी नागरिक से आग्रह है कि अपने आस-पड़ोस के गरीबों,भूखे लोगो को भोजन कराये।
युवा पिढी को आगे आकर संक्रमण से बचने हेतु जागरूक अभियान चलाकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हिस्सा लेकर इसे दूर करने में मदद करें। उन्होन कहा कि शहर, गाँव-घर के आसपास के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। इतना ही नही साबून से हाथ हर समय साफ करे,भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करे। सोशल डिस्टेन्स का पालन करे, घरो में रहे सुरक्षित रहे। कोरोना को हराना है, भारत को जिताना है।