*किसानों की याद में इनौस ने निकाला कैंडिल मार्च। हर खबर पर पैनी नजर।*

वन्दना झा

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर में कड़ाके की ठंड के बाबजूद कृषि विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने की मांग पर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के दौरान शहीद 30 से अधिक किसानों की याद में रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र के अस्पताल चौक से अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं कैंडिल लेकर कैंडिल मार्च निकाला। वहीं कैंडिल मार्च बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए राजधानी चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

इसकी  अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज एवं संचालन प्रखंड सचिव मो० नौशाद तौहीदी ने किया। मौके पर मो० सज्जाद, अरशद कमाल बबलू, मुजफ्फर ईमाम, मो० सदीक, चांद बाबू, वाहिद होदा, मो० फरहाद, मो० हुसैन, संजय शर्मा, जीतेंद्र सहनी, इनौस जिला सचिव आशिफ होदा,राकी खान, माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया। दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद किसानों को सलाम पेश किया। इस दौरान किसान विरोधी तीनों कृषि कानून एवं बिजली विधेयक 2020 वापस लेने की मांग की। मौके पर मृत किसानों को दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया। कार्यकर्ताओं के संघर्षरत किसानों के प्रति एकजुटता जाहीर किया।

Related posts

Leave a Comment