*सबके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत, 23 लाभुकों को वितरण:- गरिमा। हर खबर पर पैनी नजर।*

शकील अहमद

बेतिया:- प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों की जांच व स्वीकृति दिलाने का काम चालू माह में पूरा कर लेना अनिवार्य है। क्योंकि हाऊसिंग फ़ॉर ऑल यानी सबके लिये आवास योजना को कार्यान्वित करने में पहले ही बहुत विलंब हो चुका है। उक्त बातें नप सभापति गरिमा सिकारिया ने कहीं। वे शुक्रवार को विभिन्न वार्डों के करीब दो दर्जन लाभुक परिवारों को कार्यादेश मुहैया कराने के बाद बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि अब तक के चयनित लाभुकों के खाते में राशि डालने का कार्य दो सप्ताह में पूरा करने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत नप के वार्ड – 1, 4, 7, 14, 18, 20 एवं 25 की कुल 23 लाभुक परिवारों के मुखिया को कार्यादेश सौपने का कार्य उन्होंने पूरा किया। वार्ड 1 की विनोद शर्मा, शहजादी बेगम, रघुनाथ साह, वार्ड 2 की साजदा खातून,


वार्ड 4 की शारदा देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी, वार्ड 14 के मो० जहाँगीर, सैफुन नेशा, वार्ड 25 के शेषनाथ उपाध्याय,
वार्ड 18 के अभिषेक कुमार, वार्ड 20 की सावित्री देवी, भरत प्रसाद, श्यामसुंदर प्रसाद लहेरी, शत्रुघन् प्रसाद, वार्ड 28 के राजा हुसैन राम इत्यादि कुल 23 लाभार्थियों को सभापति के द्वारा कार्यादेश का वितरण किया गया।मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विजय उपाध्याय, नप सिटी मैनेजर राजीव रंजन, कनीय अभियंता सुजय सुमन इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment