डेस्क
बेतिया/नरकटियागंज(प.च):- बीबीए मैनेजमेंट का रिजल्ट घोषित होने के बाद टीपी वर्मा की पांचवी सेमेस्टर की छात्रा कुमारी अनुजा ने 344 नंबर 68.08% लाकर जिला टॉपर बनकर कॉलेज का नाम एवं जिले का नाम रौशन की है साथ ही साथ एम.जे.के.काँलेज के मेघा आनंद भी 344/500 संयुक्त रूप से टाँपर है । विदित हो कि कुमारी अनुजा 2016 में बिहार के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद से प्रशस्ति पत्र से बिहार झारखंड निबंध प्रतियोगिता के दौरान सम्मानित हो चुकी है प्राचार्य ड़ाँ विनोद वर्मा ने बताया कि कुमारी अनुजा शुरू से ही मेधावी,मेहनती और जुझारू छात्रा रही है।बअनुजा के पिता सुधीर कुमार मिश्रा रेलवे के टीटीई के पद पर कार्यरत हैं,शिक्षको के नियमित वर्ग संचालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बदौलत अनुजा ने यह मुकाम हासिल कर हम सभी को गौरवान्वित किया है ।
महाविद्यालय परिवार शिक्षा के प्रति हमेशा ही सर्वांगीण विकास के प्रति कटिबद्ध है ।छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।पाचवें सेमेस्टर में कुमारी अनुजा को 344 , अतुल कुमार को 333,मिजाहुद्वीन खान को 331 , रौबीन कुमार को 308 प्रथम श्रेणी , द्वितीय सेमेस्टर में अपूर्वा गर्ग को 317,उन्नति गर्ग को 317,आयुष मिश्रा को 293,आयुष कुमार को 283,फिरोज अहमद 262,संगम 262,जावेद आलम 278 जबकि चतुर्थ सेमेस्टर में आकृति को 315 के साथ काँलोनी टाँपर , पंकज को 227 जबकि एक पेपर का नंबर नही चढ़ा है।