रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के राजद कार्यकर्ता की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में अगामी 05 मार्च को पटोरी स्टेडियम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा के तहत होने वाली जनसभा को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीँ समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चांदनी चौक पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव ने किया। संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया। जिला राजद प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की होने वाली सभा ऐतिहासिक और यादगार होगी। जिसमे 50 से 60 हजार लोग शामिल होंगे। तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाने का जो अभियान छेडा़ है उसे राजद कार्यक्रर्ता तेजस्वी संग हाथ से हाथ मिला कर चलेंगे। वहीँ समस्तीपुर प्रखंड से स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में लगभग 05 हजार से अधिक लोग पटोरी की सभा में भाग लेंगे। वहीँ स्थानीय विधायक ने कल और परसों खुद जितवारपुर, हकीमाबाद, बेझाडीह, हरपुर एलौथ, बांदे, रुदौली, मोरदीवा, विशनपुर, केवस, छतौना, बेला, सिंघिया खुर्द तथा चकनूर पंचायत का दौरा कर लोगो को 05 मार्च को पटोरी चलने का निमंत्रण दिया।
इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर कल शाम जितवारपुर हाट में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा इस बैठक को मुखिया चन्दन कुमार, मुखिया राजीव कुमार राय, मुखिया मुकेश कुमार, समाजसेवी प्रेम कुमार राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविन्द राय, सरपंच विष्णु राय, सरपंच महेश राय, सरपंच संजय राय, पूर्व मुखिया अर्जुन चौधरी, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राय, जिला राजद नेता रामकुमार राय, छात्र राजद नेता शशि यादव, विक्रम यादव, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, मोo वशीर अहमद, मोo आसिफ इकबाल, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, संदीप कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, पंचायत समिति सदस्य अरुण कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, राजद नेता प्रोफेसर कमलेश राय, राकेश कुशवाहा, विजय महतो, विनोद महतो, विजय यादव, मनोज पासवान, परमानंद राय, जयलाल राय, शिव शम्भू, मोहन मुकुल, रामसागर राय, ओमप्रकाश यादव, मोo अब्दुल खालिक, मोo महफूज आलम सोनू सहित आदि लोग मौजूद थे।