रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणाल सभाकक्ष में सिपाही भर्ती के लिए बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में ओएसडी बालमुकुंद प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर एसडीओ, रोसड़ा, पटोरी, कोषागार पदाधिकारी, केंद्र अधीक्षक, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीँ बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद की भर्ती दिनांक 20/01/20 को लिखित परीक्षा दोनों पाली की अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी गई थी। केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती कार्यालय के द्वारा यह परीक्षा अब दिनांक 08/03/20 को दो पाली में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
*प्रथम पाली*
परीक्षा अवधि 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक। अभियार्थियों का रिपोर्टिंग समय 9 बजे पूर्वाह्न।
*द्वितीय पाली*
परीक्षा अवधि 02 बजे अपराह्न से 04 बजे अपराह्न तक।
अभियर्थियों का रिपोर्टिंग समय 01 बजे अपराह्न है।
वहीँ बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया- सामान्य सामग्री, जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वय प्रेक्षक, संपर्क पदाधिकारी, सहायक संयोजक, उड़नदस्ता, प्रवेश पत्र, परीक्षार्थियों की विधिवत जांच, सीटिंग व्यवस्था, बलो की प्रतिनियुक्ति, वीडियोग्राफी, नियंत्रण कक्ष, विक्षकों की नियुक्ति, परिचय पत्र, इत्यादि।परीक्षार्थियों को दिए गए प्रश्न पत्र अप्रिक्षा समाप्ति के उपरांत उनसे वापस ले ली जाएगी। संबंधित विक्षक की ये जिम्मेवारी होगी की कोई परीक्षार्थी दिए गए प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका को अपने साथ नहीं ले जायेगे। इसे केंद्राधीक्षक सुनिश्चित कराएंगे।
यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो परीक्षार्थियों के विरूद्ध कांड दर्ज किया जाएगा।अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधकारी, समस्तीपुर परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। परीक्षा की गरिमा को दृष्टिगत रखते हुए सभी संबंधित पदहिकरियों का सहयोग अनिवार्य एवं अपरिहार्य है, परीक्षा की पवित्रता बनी रहे और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन संभव हो सके। वहीँ शिवाजीनगर के सीडीपीओ श्रीमती अंजना कुमारी पर प्रपत्र क गठित किया गया।