रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में पीएम किसान के लाभार्थियों को बैंक के माध्यम से केसीसी के संतृप्ति हेतु एक विशेष जिला बैंकर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एलडीएम अजय कुमार, डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु और जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह उपस्थित थे। वहीँ बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार ने 24 फरवरी 2020 तक देश भर में अतिरिक्त एक करोड़ के सिटी जारी करके पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड लाभार्थियों की संतृप्ति के लिए एक अभियान शुरू किया है।
जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देश दिया कि सरकार के आदेशानुसार योग्य किसानों को अभियान मोड में केसीसी के अंतर्गत ऋण मुहैया कराने तथा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें। जिलाधिकारी ने बैंकों को जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया तथा बताया कि चंद्रशेखर सिंह जिला कृषि पदाधिकारी को इस अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अगले 14 दिनों में प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी जो अभी भी केसीसी के दायरे से बाहर हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर केसीसी जारी किया जाएगा।