वंदना झा।
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया। वहीँ सभी आवंटन के संबंध में डॉस (ddos) से कहा गया कि उसे निकासी कर लें, किसी भी आवंटन लैप्स नहीं हो तथा 05 मार्च 2020 तक यह निकासी कर यह सुनिश्चित करेंगे।
वहीँ 25 मार्च के बाद किसी भी प्रकार की निकासी जिला अधिकारी के विशेष अनुमति के बिना नहीं की जाएगी। इसके पश्चात ट्रेज़री ऑफिसर (treasury officer) के द्वारा आवंटन, भुगतान संबंधित लाभुकों को पेमेंट, राशि की निकासी, एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।