वंदना झा।
समस्तीपुर:- शहर के निजी साइंस कोचिंग का उदघाटन कुंदन कुमार राॅय ने किया गया। जिसका उदघाटन शहर के जाने माने यूथ मोटीवेटर व आर्टिस्ट कुंदन कुमार राॅय के कर कमलों द्वारा किया गया।
वहीँ मुख्य अतिथि के रूप में बेटीयों को नि: शुल्क इलाज करने वाले विख्यात डाॅ० एन के आनंद, ट्री मैन व राजेश कुमार सुमन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से कुंदन कुमार राॅय ने युवाओं को बताया के सार्थक जीवन के लिए सफलता, संतुष्टि और सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है।
वहीँ डाॅ० एन के आनंद ने कहा नारी शक्ति ही राष्ट्र का निर्माण करती है। राजेश कुमार सुमन ने जीवन में शिक्षा का महत्व बताया। युवाओं ने बहुत उत्साह से कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की और अपने निजी सवालों के जवाब वक्ताओं से पाकर खुश हुए।
इस कार्यक्रम के मौके पर संस्थान के चेयरमैन अविनाश कुमार व डायरेक्टर शमा प्रवीण ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छा व उपहार देकर किया।