डी कुमार
समस्तीपुर:- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 बस स्टैंड के समीप सड़क किनारे एक नशा खुरानी गिरोह के शिकार युवक को ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे टाइगर मोबाइल के जवान राजेश कुमार एवं धनन्जय कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव वार्ड तीन निवासी दुलाई सहनी के पुत्र किशन साहनी के रूप में की गई। अस्पताल चिकित्सक डॉ स्नेही प्रियदर्शी के द्वारा तत्परता दिखाते हुए इलाज किया गया।उक्त युवक होश में आने पर बताया कि मैं मुंबई से मेहनत मजदूरी कर घर लौट रहा था।
इसी बीच ट्रेन में कब कहां कैसे क्या हुआ मुझे पता नहीं।वही बदमाशों ने युवक का सारा सामान को लूट लिया । इस संदर्भ में मोबाइल टाइगर राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर राष्ट्रीय उच्च पथ 28 बस स्टैंड के समीप सड़क किनारे उक्त युवक गिरा हुआ था जिसे हमारे द्वारा उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया । उक्त युवक की तलाशी के क्रम में जेब में रखे आधार कार्ड एवं एक डायरी मोबाइल नंबर के आधार पर उसके परिजनों की सूचना दे दी गई है।