*बाल संसद गोष्ठी का किया गया आयोजन। हर खबर पर पैनी नजर।*

डी कुमार

समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय उजियारपुर के प्रांगण में अवस्थित पुस्तकालय भवन में बाल संसद गोष्ठी 2019 20 का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक स्थानीय विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने पौधा में पानी डाल कर किया।नगोष्ठी का आयोजन क्वेस्ट एलाइंस के आनंद साला के तत्वावधान में किया गया। जिसमें प्रखंड के चयनित सभी 10 विद्यालयों में बाल सांसदों के प्रयास से विद्यालय में किए गए परिवर्तन कार्यों के फलस्वरूप शैक्षणिक वातावरण में हुए गुणात्मक बदलाव को प्रस्तुत किया गया। सभी चयनित बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति प्रभावी ढंग से रखी और प्रखंड के अन्य सभी 60 मध्य विद्यालयों से आए बाल सांसदों को भी अपने अपने विद्यालय में कुछ बेहतर बदलाव हेतु प्रेरित किया।

मध्य विद्यालय शाहबाजपुर से मुस्कान कुमारी ने विद्यालय में उपस्थिति दर बढ़ाने एवं विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा के लिए किए गए अपने प्रयासों पर चर्चा किया। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिहुली के फुल्टन कुमार ने “स्वच्छ विद्यालय – स्वच्छ पर्यावरण” हेतु कूड़ा-कचरा का सुरक्षित निपटान हेतु विद्यालय हेतु किए गए प्रयासों से सभी को अवगत कराया। मौके पर आनंदशाला के कार्यक्रम प्रबंधक अजिमोधौला एवं प्रशिक्षण प्रबंधक दीपक, आनंद साला के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजलक्ष्मी , सहयोगी कार्तिकेय, सुधाकर महतो, रामानुज कुमार, अजय कुमार, अरुण कुमार, अजीत कुमार, शम्भू कुमार, उमेश कुमार सहित प्रखंड के सभी 13 समन्वयक, बीआरपी , श्याम बाबु सहनी, रंजन, अफजल अली, तेज नारायण राम, विजय कुमार राय, मीडिया प्रभारी कुमार अनुज ,सभी संयोजक शिक्षक एवं बाल संसद के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment