*शिवभक्तों ने जल उठा कर 108 फिट लंबा कावंर के साथ हुए बाबा बासुकीनाथ रवाना। हर खबर पर पैनी नजर।*

108 फिट लंबा कावंर लेकर निकले सबौर के शिवभक्त।

दो दशकों से जा रहे पैदल बाबा बासुकीनाथ मंदिर।

जत्थे में लगभग 150 की संख्या में थे शिवभक्त।

संजीव मिश्रा,

भागलपुर:- शिवभक्तों के दीवानों की बात ही निराली है, क्या बूढ़े, क्या बच्चे, क्या जवान, लड़की हो या लड़का, औरत हो या मर्द सभी भक्ति में डूब जाते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं जिले के सबौर प्रखंड के बाबूपुर मोड़, रजनदिपुर व मिराचक के शिवभक्तों की। गुरुवार को शिवभक्तों ने इतिहास रचा। सबौर से निकले शिवभक्त जिले के बरारी सीढ़ीघाट में पहले गंगा स्नान किया , फिर बाबा बूढ़ानाथ मंदिर होते हुए शहर का परिक्रमा करते हुए दुमका जिले स्थित बाबा बासुकीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए रवाना हो गए। जिसमें 108 फिट लंबा कांवर लेकर अपने जत्था के साथ बाबा बौसकीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले इस जत्थे में बच्चे ,बूढे महिलाएं सभी थे,खास बात यह रही कि कावंर के साथ तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे। सबौर, से सीढ़ीघाट में स्नान पस्चात बूढ़ानाथ मंदिर में नतमस्तक होकर कहचरी, आदमपुर, खलीफाबाग चौक , स्टेशन चौक,अलीगंज, होते हुए रजौन पैदल पहुचे, वहां हमारे स्थानीय प्रतिनिधि धनंजय कुमार ने शिवभक्तों से कुछ बाते की तो उन्होंने अर्थात शिवभक्तों ने बताया कि हम सभी भागलपुर जिले के सबौर थाने से है,हम सभी भगवान शिव के भक्त हैं विश्व कल्याण व समाज में अमनचैन को लेकर करीब दो दशकों से ये कावंर यात्रा निकाली जा रही है।यह जत्था बम बासुकी डाक बम सेवा समिति के बैनर तले निकली थी।

जैसा कि हमारे प्रतिनिधि धनंजय कुमार ने जानकारी दी कि इस समिति के अध्य्क्ष कबीर मिश्रा है। इन्होंने ही जानकारी दी।इस मौके पर समिति के सचिव रणधीर, उपसचिव दिनेश प्रशाद यादव, उप संजोयक संजय कुमार आदि कई लोग चल रहे थे। सभी भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे,भारत माता की जय आदि नारो से गूंज रहा था जहां जहा से जत्था गुजर रहा था, इन्हें देखकर स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी की लहर देखी गयी।इस जत्थे में करीब 150 की संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment